पूर्व मुखिया के खलिहान से पांच हजार बोतल शराब बरामद

0
1847

बक्सर खबर। अवैध शराब का कारोबार जिले में पूरी तरह अपनी पैठ बना चुका है। जिला पुलिस द्वारा सोमवार की रात चलाए गय अभियान में कुल 5409 बोतल शराब मिली है। इसमें सर्वाधिक बरामदगी कोराससराय पुलिस ने मठिला गांव से की है। जहां पूर्व मुखिया प्रमोद सिंह के खलिहान से 5322 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस कप्तान अब्दुल्ला रहमान ने मंगलवार को यह जानकारी संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी।

उन्होंने मीडिया को बतया सोमवार को माह का अंतिम दिन था। इस लिए जिले भर की पुलिस को इस काम में लगाया गया था। तीन जगह से सफलता मिली। धनसोई में पिकअप समेत गैलन में भरकर रखी गई शराब और 4800 खाली बोतले मिली हैं। इनके साथ बाम्बे स्पेशल विदेशी शराब के स्टीकर भी मिले हैं। गाड़ी चालक रामेश्वर सिंह ग्राम जसौंधी, थाना बिक्रमगंज गिरफ्तार किया गया है।

धनसोई पुलिस ने उसे चिडैयाटांड के पास वाहन जांच के दौरान पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया वह शराब उत्तर प्रदेश से लेकर आ रहा था। जिसे रोहतास जिला ले जाना था। कप्तान के अनुसार बासुदेवा ओपी की पुलिस ने अतिमि बिंद टोली से 174 बोतल शराब की है। कोरानसराय में हुई बरामदगी के संबंध में कप्तान ने कहा पूर्व मुखिया को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। छापेमारी के दौरान वे वहां नहीं थे। यह शराब किसी है किसने पुआल के नीचे उसे छिपाकर रखा था।

add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here