‌वीडियो :‌ जहरीली शराब मामले में पांच मृतकों का होगा पोस्टमार्टम, छठवें पर संशय

0
1029

-जांच के लिए मौके पर पहुंचे डीएम व एसपी, 13 लोगों ने पी थी एक साथ शराब
बक्सर खबर। जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल पुलिस ने पांच मौतों की पुष्टि की है। यह सभी लोग मुरार थाना के अमसारी गांव के निवासी थे। जबकि छठा व्यक्ति करुअज गांव का रहने वाले रंजन राम (38) पुत्र जवाहर राम बताए जा रहा है। लेकिन, परीजन शराब मौत की बात स्वीकार नहीं कर रहे। सूचना के अनुसार बुधवार की शाम अमसारी गांव के बाहर स्थित तालाब के पास पार्टी हुई थी।

जहां दर्जन भर से अधिक लोगों ने शराब पी। कुछ और गांव के लोग भी वहां से शराब ले गए हैं। गुरुवार की सुबह सूचना मिलने पर वहां पहुंची पुलिस को जांच में मौके से शराब पीने के साक्ष्य मिले हैं। इसकी पुष्टि डुमरांव अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी राज ने की है। अमसारी गांव में जिन लोगों की मौत हुई है। उनमें आनंद कुमार सिंह (28), मिंटू सिंह (35), भिरू सिंह (48), मोहन यादव (55), सुबु मुसहर (55) शामिल हैं।

एसपी की मौजूदगी में मौके पर जांच करती पुलिस टीम

जबकि इसी गांव के बंटी चौधरी, मुन्ना चौधीर व संजय चौधरी की हालत गंभीर है। सूत्रों की माने तो पुलिस ने पांच शवों में कब्जे में ले लिया है। उन सभी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वहीं डुमरांव थाना के करुअज में मृत पाए गए रंजन राम के परिजनों का कहना है उनकी मौत शराब पीने से नहीं हुई हैं। पूछने पर डीएम अमन समीर व एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि इलाजरत लोगों की हालत ठीक है। पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है। वहीं ग्रामीणों नों बताया कि कुल 13 लोगों ने पी थी देसी शराब। जिसे ग्रामीण स्तर पर भी तैयार किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here