बक्सर खबर : बक्सर में बहुप्रतीक्षित डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र का बुधवार को उद्घाटन केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे द्वारा किया गया। इससे बक्सर सहित पूरे शाहाबाद क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बिहार के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल एम ई हक, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी प्रवीण मोहन सहाय, बक्सर अनुमंडल अधिकारी गौतम कुमार, राणा प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा, शंभु नाथ पांडेय, विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेतागण और बड़ी संख्या में आम जनता उपस्थित रही।
नहीं लगाना होगा पटना का चक्कर
बक्सर : अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने कहा कि अब पासपोर्ट बनाने के लिए इस सम्पूर्ण इलाके की जनता को पटना जाने की आवश्यकता नहीं होगी। यहां के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा और उनका समय, श्रम व पैसा तीनो की बचत होगी। खास तौर पर छात्रों, युवाओं और विदेश में नॉकरी करने वालों को इसे विशेष फायदा मिलेगा।
श्री चौबे ने इस पासपोर्ट कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को विशेष धन्यवाद दिया जिन्होंने अपने विभाग से इसकी अनुमति दिलाई। ज्ञात हो कि मंत्री बनने के पूर्व सांसद रहते हुए ही श्री चौबे बक्सर में पासपोर्ट कार्यालय खोलवाने के लिए प्रयासरत्त रहे थे। कार्यक्रम में शामिल गणमान्य लोगों के प्रतिनिधि ने केंद्रीय मंत्री श्री चौबे को इस काम के लिए धन्यवाद देते हुए उम्मीद जताई कि बक्सर में जनसुविधाओं के लिए और भी प्रयास किया जाएगा। जिससे बक्सर का विकास होगा।