प्रदीप राय का नया होटल अब देवघर में, हुआ उद्घाटन

0
4681

बक्सर खबर : शहर के चर्चित उद्योगपति प्रदीप राय का नया होटल अब देवघर में खुल गया है। रविवार को इसका विधिवत उद्घाटन सीता-राम विवाह आश्रम के महंत राजाराम जी ने किया। देवघर के टावर चौक पर स्थित नए होटल का नाम वैष्णवी क्लार्क रखा गया है। सत्तर कमरों वाले विशाल होटल में हर तरह की सुविधा और शानदार कमरे हैं। सूत्रों ने बताया यह होटल पूर्व से बना हुआ था। जिसका नाम पहले आम्रपाली था।

देवघर में स्थित होटल

इस बीच बक्सर के होटल वैष्णवी क्लार्क की स्थापना करने वाले प्रदीप राय ने इसे भी खरीद लिया है। इसके साथ ही होटल को क्लार्क ग्रुप के जिम्मे सौंप दिया गया है। उद्घाटन समारोह में देवघर के विधायक नारायण दास, पूर्व विधायक सुनील पांडेय, पूर्व विधान पार्षद हुलास पांडेय, देवघर मंदिर के प्रभारी रमेश परिकर, संतोष पांडेय आदि लोग मौजूद रहे। इस नई उपलब्धि पर चर्चा करते हुए प्रदीप राय ने बक्सर खबर को बताया बक्सर के होटल के नाम पर भी इसका नामकरण किया गया है। मांता वैष्णव देवी की कृपा से यह सबकुछ हुआ है।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here