-पांच सूत्रीय मांगों के समर्थन में अंबेडकर चौक पर दिया धरना
बक्सर खबर। अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में शुक्रवार को प्रजापति (कुम्हार) समाज ने अंबेडकर चौक के समीप धरना दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामचीज प्रजापति व संचालन उपेन्द्र प्रजापति ने किया। सभी लोग धरना से पूर्व किला मैदान में एकत्र हुए। वहां से जुलूस लेकर अंबेडकर चौक गए। वहां भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी आवाज बुलंद की।
जिसमें जातिगत जनगणना के आधार पर अपनी राजनीतिक हिस्सेदारी, माटी कला आयोग का गठन, एससी एसटी एक्ट से निजात दिलाने, मुफ्त शिक्षा का इंतजाम करने जैसी प्रमुख मांगे रखी गई। यह कार्यक्रम बिहार कुम्हार समन्वय समिति के आह्वान पर आयोजित किया गया था। धरने के उपरांत सदस्यों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
अपने हक के लिए सरकार को झुकाने की वकालत की गई। कार्यक्रम के दौरान पूर्व पार्षद धीरज कुमार, राजकुमार प्रजापति, रामबाबू प्रजापति, अर्जुन कुमार, प्रमोद प्रजापति, परमेश्वर प्रजापति, रेनू देवी, रामाशिष प्रजापति, श्रीराम, अनिल प्रजापति, गुप्तेश्वर प्रजापति आदि लोग शामिल हुए।