बक्सर खबर : प्रशासन की नजर में स्कूली बच्चे, बच्चे नहीं बंदर हैं। यह बात कोई और नहीं बल्कि जिला प्रशासन खुद कह रहा है। जिले को शौच मुक्त करने के लिए गुरुवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व बैठक हुई। जिला जनसंपर्क विभाग ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी है। इसमें स्कूली छात्रों को बानरी सेना कहा गया है। प्रशासनिक पत्र में इस तरह की चूक हास्यास्पद है।
क्या है प्रशासन की योजना
बक्सर : 17 मार्च को जिला स्थापना दिवस है। प्रशासन ने गुरुवार की बैठक में यह निर्णय लिया कि स्थापना दिवस से पूर्व सभी पंचायत में एक-एक नए वार्ड को शौच मुक्त करा लेना है। अभियान को सफल बनाने के लिए जीविका दीदी और स्कूलों छात्रों का सहयोग लिया जाएगा। इसका निर्देश जिला प्रशासन ने सभी मातहत अधिकारियों को दिया है। जन संपर्क विभाग के अनुसार बानरी सेना को काम में लगाने के लिए शिक्षा पदाधिकारी को विशेष निर्देश दिए गए हैं। बैठक में डीडीसी के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।