रिहा कर माफी मांगे अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे बक्सर खबर। जन सुराज पार्टी के संस्थापक सदस्य व बक्सर जिला के प्रभारी तथागत हर्षवर्धन ने जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रख्यात चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को रात तीन बजे एक अपराधी की तरह जबरन हिरासत में लिए जाने पर सरकार के खिलाफ बयान जारी कर हमला बोला है।उन्होंने कहा कि यह बिहार सरकार और उसकी दुर्दांत पुलिस की अत्यन्त ही लज्जा जनक कृत्य है। प्रजातंत्र में शान्ति पूर्ण ढंग से सरकार के गलत रवैये का विरोध करना कोई अपराध नहीं होता। देश के नागरिकों ,नवजवानों, छात्रों के हित में धरना, प्रदर्शन या आन्दोलन करने पर दण्डात्मक कार्रवाई करना शर्मनाक और कायराना हरकत है।
श्री किशोर एक बुद्धिजीवी के कर्तव्य का निर्वहन कर रहे थे उनके विरोध प्रदर्शन पर सरकार को सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिए था न कि दमनकारी शक्ति का दुष्कर्म। प्रशांत किशोर के पीछे लाखों की युवा शक्ति है वह सरकार की ईंट से ईंट बजा देगी। छात्रों का खून खौल रहा है। अपने हितचिंतक पर किए गए अत्याचार पर वो हरगिज चुप नहीं रहेंगे। रिक्तियां निकाल कर, आवेदन के साथ मोटी रकम लेकर किशोर को रिहा कर माफी मांगे अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। हम चुप नहीं बैठेंगे।