बक्सर खबर। लोकसभा चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने लाइसेंसी शस्त्रों को जमा करने का निर्देश जारी किया है। यह जानकारी आज पुलिस कप्तान उपेन्द्रनाथ वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि 13 से यह अभियान प्रारंभ हुआ है। 18 तारीख अर्थात चुनाव से एक दिन पहले तक शस्त्रों को जमा किया जाना है। लेकिन शस्त्र धारक पुलिस की व्यस्तता और स्वयं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द शस्त्र जमा करें तो बेहतर होगा। सूत्रों के अनुसार चुनाव के दौरान कहीं पर विवाद न हो। कोई गोली न चलाए। इस लिए ऐसा कदम उठाया गया है। कुछ जिलों में मतदान के दौरान गोली चलने जैसी घटनाएं होने के बाद चुनाव आयोग भी इसको लेकर गंभीर है। यह देखते हुए जिला प्रशासन ने ऐसा कदम उठाया है। आदेश के अनुपाल के लिए सभी थानों को इस आदेश से अवगत करा दिया गया है। थानेदार भी अपने क्षेत्र के चौकीदारों के माध्यम से लाइसेंस धारियों को इसकी सूचना भेज रहे हैं। ताकि समय रहते लाइसेंसी शस्त्रों को जमा कराया जा सके।