पूर्व विधान पार्षद ने दलित बस्ती में बांटे मुफ्त गैस कनेक्शन

0
153

बक्सर खबर: प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा प्रखंड के बीपीएल परिवार की महिलाओं के बीच गैस कनेक्शन का मुफ्त वितरण किया गया। बुधवार को सिमरी में आयोजित समारोह का उद्घाटन पूर्व विधान पार्षद सह ब्रह्मपुर भाजपा के पूर्व प्रत्याशी विवेठ ठाकुर, सर्वजीत एचपी के प्रोपराइटर प्रेमसागर कुमार, सिमरी मुखिया बलिराम राय, अशोक लाल, परशुराम चतुर्वेदी, डमडम राय, राजाराम पाण्डेय ने किया। ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई यह योजना से गरीब परिवारों की महिलाओं का भाग्योदय हो रहा है।

अब तक लाखों माताएं-बहने उपलो और लकड़ी पर भोजन बनाते-बनाते अपना स्वास्थ्य खराब कर लिया करती थी। उन महिलाओं के स्वास्थ्य सुधार की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो रही है। गुरूवार को आयोजित इस कार्यक्रम में 38 महिलाओं को सर्वजीत एचपी गैस ग्रामीण वितरण द्वारा मुफ्त कनेक्शन वितरित किया गया। ठाकुर ने कहा सर्वजीत एचपी के प्रोपराइटर प्रेमसागर कुमार को भी धन्यबाद दिया। इस मौके पर सिमरी मंडल अध्यक्ष अशोक लाल, डुमरी मंडल अध्यक्ष संतोष शाह, सुशील राय, गुप्तेश्वर राय, श्रीमन नारायण राय, ललन राय, रास बिहारी राय, धीरज पाठक के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here