विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस

0
124

———-बीएलए गठन प्रक्रिया अंतिम चरण में                 बक्सर खबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश के आलोक में बूथ लेवल एजेंट बनाने की प्रक्रिया को लेकर समीक्षा बैठक मंगलवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय ने की। बैठक के दौरान डॉ पांडेय ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत जिले में नवनियुक्त प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि बूथ स्तर पर गठन की प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में है और कुछ ही दिनों में यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी पूरी मुस्तैदी के साथ जिले की चारों विधानसभा सीटों पर अपने कार्यकर्ताओं से सीधा संपर्क स्थापित कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी चुनाव में जनता का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी को मिलेगा। इस समीक्षा बैठक में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान सभी ने अपनी-अपनी गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में राजा रमन पांडे, महिमा शंकर उपाध्याय, राजू वर्मा, रोहित उपाध्याय, संजय पांडे, निर्मला देवी, लाल बाबू मिश्रा, संजय कुमार दुबे उर्फ पप्पू दुबे आदि उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here