-24 को मतदान, 983 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
बक्सर खबर। आठवें चरण का पंचायत चुनाव चौसा में होना है। 24 को यहां मतदान होगा। जिसकी प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है। यहां कुल नौ पंचायतों में 237 पदों के लिए चुनाव होना है। जिसमें जिला परिषद की एक सीट के लिए आठ समेत 983 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां नौ पंचायतों में कुल 110 बूथ बनाए गए हैं। जिन पर 60,200 मतदाता वोट डालेंगे।
प्रखंड निर्वाचन कार्यालय के अनुसार इस बार 12 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। दो पंच व एक वार्ड सदस्य समेत तीन पदों का चुनाव स्थगित है। मतदान संपन्न कराने के लिए वाहनों की धरपकड़ का कार्य चल रहा है। 22 नवम्बर से पोलिंग पार्टियों को रवाना करने का कार्य शुरू हो जाएगा। पाठकों को जानकारी के लिए बता दें। जिले में नौवें चरण के तहत ब्रह्मपुर व 10 वें चरण में सिमरी प्रखंड का चुनाव होना शेष है। जो प्रकिया 10 दिसम्बर तक चलेगी।