मतगणना की तैयारियां पूरी, पहले आएगा बक्सर का परिणाम

0
619

-निर्वाचन अधिकारी ने कहा हर विधानसभा के लिए बने चौदह टेबल
बक्सर खबर। विधानसभा चुनाव की मतगणना में अब सिर्फ एक दिन की देरी है। 10 नवम्बर की सुबह 8 बजे से बाजार समिति में यह कार्य होना है। चारो विधानसभा के लिए अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं। साथ ही कोविड को देखते हुए प्रत्येक मतगणना कक्ष को दो भाग में बांटा गया है।

जिनमें कुल चौदह टेबल पर इवीएम से मतों की गिनती होगी। इसके अलावा दो अतिरिक्त टेबल होंगे। एक पर पोस्टल बैलेट एवं दूसरे पर आरओ इलेक्शन एजेंट के साथ मौजूद रहेंगे। जहां इवीएम से प्राप्त मतों की संयुक्त गणना की जाएगी। यह जानकारी आज रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर ने मीडिया को दी। उनके अनुसार प्रत्येक चक्र में 14 बूथों की मशीन आएगी।

-सज कर तैयार हुआ बाजार समिति का मतगणना हाल

अर्थात 30 राउंड में बक्सर विधानसभा का परिणाम सामने आ जाएगा। क्योंकि यहां सबसे कम बूथ हैं। वहीं सबसे ज्यादा समय ब्रह्मपुर विधानसभा के मतगणना में लगने का अनुमान है। क्योंकि कुल 36 राउंड तक गिनती होनी है। अगर हम मतदान के रुझान की बात करें तो नौ बजे तक रुझान आने लगेंगे। पहले घंटे में थोड़ी देरी होती है। क्योंकि वज्र गृह खुलने और उसकी प्रक्रिया में थोड़ा समय लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here