बक्सर खबर। लोकसभा चुनाव की तैयारी प्रारंभ हो गई है। प्रशासन ने अपने स्तर से जरुरी कवायद शुरू कर दी है। कुल दिन पहले जिले के सभी मास्टर ट्रेनर को ईवीएम व वीवीपैट मशीन चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही मतदाता सूची का पुनरीक्षण भी हो चुका है। इन तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को पटना प्रमंडल के कमिश्नर पहुंचे।
उन्होंने प्रशासनिक एवं राजनीतिक दलों के साथ संयुक्त बैठक की। सबके सुझाव जाने और बूथ एवं मतदाता सूची के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेन्द्र सिंह बैठक में मौजूद रहे। पूरे लोकसभा क्षेत्र के बारे में उन्होंने गहन मंत्रणा की। उनका कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था। इस लिए जिला प्रशासन ने भी पूरे आंकड़ों के साथ मुस्तैद था। जिले के चार एवं रोहतास तथा कैमुर के एक-एक विधानसभा क्षेत्र के बारे में भी उन्हें अवगत कराया गया। मतदाता सूची में नाम जोडऩे, मतदाताओं को पहचान पत्र देने की बात उन्होंने कही। जिससे कोई भी मतदाता अपने अधिकार से वंचित नहीं रहे।