-तीन प्रखंड प्रमुखों के खिलाफ भी पड़ चुका है अविश्वास
बक्सर खबर। जिले में पंचायती राज प्रतिनिधियों के खिलाफ राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार जिला परिषद अध्यक्ष विद्या भारती के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी चल रही है। कुल 20 सदस्यों में से 13 ने एकजुट होकर अध्यक्ष के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने की योजना बनाई है। सूचना तो यह भी है कि यह सभी सदस्य अपना आवेदन तैयार कर हस्ताक्षर बना चुके हैं। जिसे जल्द ही जिला परिषद के सचिव के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। हालांकि आवेदन के उपरांत बैठक की तिथि तय होगी। फिर अविश्वास पर मतदान होता है।
जिसकी तिथि जिला परिषद सचिव पंचायती राज विभाग की अनुमति मिलने के उपरांत जारी करेंगे। विरोधी खेमे का नेतृत्व कर रहे चक्की की पार्षद सरोज देवी के पति व पूर्व पार्षद परमा यादव, अनिल सिंह राजपुर व सुनील सिंह सिमरी आदि मिलकर अगले एक दो दिन में आवेदन प्रस्तुत करेंगे। वहीं दूसरी तरफ जिले में तीन प्रखंड प्रमुखों के खिलाफ भी आवेदन पड़ चुका है। इसमें बक्सर सदर की प्रमुख फुल मातो देवी, सिमरी प्रमुख प्रियंका पाठक व चौगाई प्रमुख ऋषिकांत व यहां के उप प्रमुख राहुल के विरूद्ध भी आवेदन दिया गया है। हालांकि सूचना के अनुसार अभी इनमें से किसी के मत विभाजन की तिथि अभी तय नहीं हुई है।