चैती छठ पूजा की तैयारी: जिला प्रशासन ने किया घाटों का निरीक्षण

0
97

—यातायात प्रबंधन और नाव परिचालन पर रोक                                 बक्सर खबर। चैती छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान घाटों की साफ-सफाई, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को खतरनाक छठ घाटों की पहचान कर उनके नाम का प्रदर्शन करने और इन घाटों पर छठ पूजा न करने की अपील करने का निर्देश दिया।

सामान्य छठ घाटों और उसके रास्तों की सफाई, मजबूत बैरिकेडिंग और गहराई में न जाने के लिए लाल झंडे लगाने का निर्देश दिया गया। साथ ही पूजा समिति से समन्वय कर पर्याप्त रौशनी और माइकिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। मुख्य घाटों पर चेंजिंग रूम, अस्थायी शौचालय और यूरिनल की व्यवस्था के साथ-साथ मिट्टी के घाटों की साफ-सफाई और बैरिकेडिंग कराने के भी निर्देश दिए गए। घाटों पर सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन और अस्थायी नियंत्रण कक्ष की निगरानी का भी आदेश दिया गया।अंचलाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि संध्या अर्घ्य और अगले दिन तक नदी घाट पर नावों में लाइफ जैकेट, नाविक और गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि छठ घाटों पर चिकित्सकों की उपस्थिति और वोट क्लिनिक की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। छठ पूजा के दौरान यातायात प्रबंधन और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को विशेष इंतजाम करने का निर्देश दिया गया।

नाथ बाबा घाट का निरीक्षण करते डीएम अंशुल अग्रवाल व चेयरमैन प्रतिनिधि निमतुल्लाह फरीदी

2 से 4 अप्रैल तक निजी नावों के गंगा नदी में परिचालन पर रोक लगाने के भी निर्देश दिए गए।कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को घाटों पर रौशनी हेतु प्रयुक्त तारों की जांच कर अनापत्ति प्रमाणपत्र निर्गत करने का आदेश दिया गया। रामरेखा घाट पर वैकल्पिक रास्ते पर अतिक्रमण पाए जाने पर कार्यपालक पदाधिकारी और अंचल अधिकारी को तुरंत अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान एक ओवरलोड नाव का परिचालन पाया गया, जिस पर जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को नाविक के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया। जिला प्रशासन ने जनता से अपील की है कि सुरक्षित और सुव्यवस्थित छठ पूजा में सहयोग करें। जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर सदर एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्रा, एसडीपीओ धीरज कुमार,ईओ आशुतोष कुमार गुप्ता, चेयरमैन प्रतिनिधि निमतुल्लाह फरीदी आदि उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here