—–साफ-सफाई समुचित लाइट व सुरक्षा के दिए निर्देश बक्सर खबर। चैत्र छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से तैयारियों में जुट गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने नाथ बाबा घाट और रामरेखा घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घाट के समीप पानी की गहराई का आकलन किया और विभिन्न पक्के घाटों पर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने नगर प्रशासन को निर्देश दिया कि घाटों पर साफ-सफाई, लाइटिंग, और बैरिकेडिंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि निमतुल्लाह फरीदी ने बताया कि सभी पक्के घाटों को समय पर सुव्यवस्थित और स्वच्छ बना दिया जाएगा। नगर परिषद के सफाई कर्मी और अधिकारी इस कार्य में पूरी निष्ठा से जुटे हुए हैं।
चैत्र छठ महापर्व की शुरुआत 1 अप्रैल से ‘नहाय-खाय’ के साथ होगी। इससे पहले प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष बैरिकेडिंग की जाएगी, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। निरीक्षण के दौरान सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा, कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता, अंचलाधिकारी, स्थायी सशक्त समिति सदस्य झब्बु राय सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।