-वामन चेतना मंच के सदस्यों ने की बैठक, गांव-गांव में होगा जन संपर्क
बक्सर खबर। इस वर्ष वामन द्वादशी पर भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी। इसकी तैयारी अभी से प्रारंभ कर दी गई है। सोमवार को शहर के बाईपास रोड स्थित होटल एम जी रेजीडेंसी होटल में भगवान वामन चेतना मंच की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता संरक्षक सुनील कुमार पांडेय उर्फ मनमन पांडेय ने की। संचालन संजय ओझा ने किया। आम सहमति से यह निर्णय लिया गया कि 15 सितंबर को वामन द्वादशी के अवसर पर हर साल की तरह वामन रथयात्रा निकालेगी। इसे और भव्य बनाया जाए। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि रथयात्रा रामरेखा घाट स्थित श्री रामेश्वर नाथ मंदिर से वैदिक विधि से पूजा अर्चना कर निकाला जाएगा.जो सोमेश्वर स्थान स्थित भगवान वामन धाम में संपन्न होगा।
जिसमें स्थानीय जिले समेत आस पास जिले के अलावा उत्तर प्रदेश से हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे। रथ यात्रा गाजे बाजे एवं भजन कीर्तन के साथ निकाली जाएगी। गांव-गांव में इसके लिए जन संपर्क किया जाए। जिससे सबकी भागीदारी इसमें हो। इस विषय को लेकर अन्य सदस्यों ने भी चिंतन मंथन किया और अपने विचार रखे। मंच उपाध्यक्ष प्रकाश पांडेय ने आभार ज्ञापन किया। इस दौरान सरोज तिवारी, प्रमोद चौबे, मनोज तिवारी, कमलाकर ओझा, विनोद उपाध्याय, मदन दुबे, पीयूष पांडेय, मनन दुबे, भुवनेश्वर नाथ पांडेय, रिंकू पांडेय, गिरीश द्विवेदी, चुनमुन चौबे, डॉ नागेश दत्त पांडेय, सुनील ओझा, धनंजय मिश्र, गणेश पांडेय, अखिलानंद उपाध्याय समेत अन्य लोग मौजूद थे।