बक्सर खबर। सावन का महीना शनिवार अर्थात 28 तारीख से प्रारंभ हो रहा है। इसकी तैयारी के लिए बुधवार को सदर एसडीओ के के उपाध्याय ने कई दिशा निर्देश जारी किए। साथ ही अनुमंडल शांति समिति की बैठक बुला आमजन से सहयोग की अपेक्षा जतायी। एसडीओ ने बताया कि यहां दो प्रमुख घाट ऐसे में जहां कावरिए जल लेने आते हैं। रामरेखा घाट और नाथ बाबा घाट। यहां विशेष सतर्कता बरती जाएगी। वैसे शहर के लगे सभी प्रमुख घाटों की निगरानी बोट से होगी। गोताखोरों को तैनात किया जाएगा। लोगों से साफ-सफाई और प्रकाश के प्रबंध पर चर्चा हुई। यह तय किया गया कि शहर में आने वाले वाहनों को किला के आस-पास एवं अन्य जगहों पर पार्क किया जाएगा।
रामरेखा घाट के पास अत्यधिक भीड़ न हो। इसके लिए अवैध रुप ये लगने वाले ठेले-खोमचो को रामरेखा घाट तक हटाया जाएगा। इससे यहां विशेष परेशानी होती है। सोमवार के दिन मेले की वजह से बच्चों को परेशानी न हो। इसके लिए स्कूल बसों का परिचालन बंद किए जाने पर भी विमर्श हुआ। लेकिन इस विषय पर ठोस राय नहीं बन पाई। कुछ लोगों ने कहा भीड़ सोमवारी से एक दिन पहले रविवार को होती है। बैठक में पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, साहित्यकार रामेश्वर प्रसाद वर्मा, कुमार नयन, राजद अध्यक्ष शेषनाथ सिंह यादव, आर्ट आफ लिविंग के दीपक पांडेय, जदयू जिलाध्यक्ष रामव्यास सिंह कुशवाहा, कांग्रेस से बजरंगी मिश्रा, लता श्रीवास्तव समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे। इन सभी लोगों ने अपने-अपने सुझाव दिए।