बक्सर खबर। राजकीय धन्वन्तरी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के सेवा मुक्त कर्मचारी आमरण अनशन और आत्मदाह की तैयारी में हैं। पिछले 81 दिन से लगातार कालेज परिसर में धरना दे रहे कर्मचारियों ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमने राष्ट्रपति कार्यालय को ज्ञापन भेजा है। जिसमें कहा गया है कि सेवा मुक्त पदाधिकारी, कर्मचारी तथा मृत्यु की भेट चढ़े कर्मचारियों के आश्रित अब आमरण अनशन करेंगे।
इसके लिए उन्होंने अगस्त का महीना चुना है। राष्ट्रपति कार्यालय को भेजे गए ज्ञापन में उन्होंने अपनी पांच मांगों का जिक्र करते हुए कहा है हम पिछले 81 दिन से धरना दे रहे हैं। कोई भी प्रशासनिक अधिकारी हमारी बाते सुनने नहीं आया। जबकि इसका ज्ञापन मुख्यमंत्री कार्यालय, स्थानीय स्वास्थ्य मंत्री व जिला प्रशासन को भी भेजा गया है। अगर हमारी मांगों पर विचार नहीं हुआ तो हम स्वतंत्रता दिवस के दिन ही आत्मदाह करेंगे। धरने की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष अवध बिहारी पांडेय एवं संचालन संरक्षक सह सचिव संजय कुमार पांडेय ने किया। इस मौके पर हरेन्द्र नाथ मिश्रा, अनिल कुमार, बबन ठाकुर, मो. सरफुद्दीन, प्रमोद कश्यप, संतोष चौरसिया, माधुरी देवी, रंगनाथ पाठक, अवध बिहारी आदि मौजूद रहे।