गणतंत्र दिवस पर सेवा और जागरूकता का लिया संकल्प बक्सर खबर। शहर के पुराना बस स्टैंड परिसर स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी भवन में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर रेड क्रॉस अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने गर्व से तिरंगा फहराया और देश की सेवा का संकल्प लिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि संस्था पीड़ित मानवता की सेवा के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। युवाओं को जागरूक करते हुए ब्लड बैंक में खून की कमी न होने देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस के माध्यम से जरूरतमंदों की सेवा और सहयोग में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
इस कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष कमरून निशा, नप ईओ आशुतोष कुमार गुप्ता, चेयरमैन प्रतिनिधि निमतुल्लाह फरीदी, दौलतचंद गुप्ता, रोटरी अध्यक्ष सौरभ तिवारी, राजेश केसरी, दीपक अग्रवाल, मनोज पांडेय, रोटरी सचिव डॉ श्रवण तिवारी, सचिन कुमार उर्फ विक्की राय, वार्ड पार्षद दीपक सिंह, रामाशंकर सिंह कुशवाहा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मीना सिंह, पूर्व उप मुख्य पार्षद इंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह, इफ्तिखार अहमद उर्फ डुड्डू जी, जिला परिषद सदस्य बंटी शाही, पूर्व क्रिकेटर राजकुमार सिंह, मंजेश केसरी, ओमजी यादव, वार्ड पार्षद झब्बु राय सहित के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ था। उपस्थित लोगों ने एकजुटता और मानवता की सेवा का संकल्प लेते हुए इस अवसर को यादगार बनाया।