प्रताप सागर के पास सड़क पर गिरने से हुई दुखद मृत्यु, हार्ट अटैक या सड़क हादसा, जांच में जुटी पुलिस बक्सर खबर। ब्रह्मपुर और बक्सर के जाने-माने गल्ला व्यापारी लालबाबू जायसवाल (48 वर्ष) की बुधवार को एनएच-922 स्थित प्रताप सागर के पास अचानक मौत हो गई। वे मोटरसाइकिल से बक्सर जिला मुख्यालय की ओर जा रहे थे, तभी टोल प्लाजा और प्रताप सागर के बीच सड़क पर गिर पड़े। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने अलग-अलग दावे किए, कुछ का कहना है कि उनकी मृत्यु हार्ट अटैक से हुई, जबकि अन्य इसे सड़क हादसा मान रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उनके शव को ब्रह्मपुर स्थित आवास ले जाया गया, जहां शोक की लहर दौड़ गई। उधर, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है ताकि मौत की सही वजह का पता लगाया जा सके। इस अप्रत्याशित घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है, और व्यापारी वर्ग में भी दुख और स्तब्धता का माहौल है।