जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर पर सोम, मंगल व वृहस्पतिवार को गर्भवती महिलाएं व पांच वर्ष तक के आयु वाले बच्चों को लगेगा टीका बक्सर खबर। बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी गर्भवती महिलाओं एवं 0 से 5 वर्ष आयु के सभी बच्चों को 12 जानलेवा बिमारियों से बचाव के लिए जिले में द्वितीय चरण के लिए सभी प्रखंडों (चौगाई एवं केसठ को छोड़कर) के 19 चिन्हित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है। सोमवार, मंगलवार एवं वृहस्पतिवार को सभी गर्भवती महिलाओं एवं 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को टीकाकरण किया जायेगा। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने शुक्रवार को सदर प्रखंड के पाण्डेय पट्टी स्थित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर से किया। टीकाकरण सत्र में 14 नवजात शिशु एवं 03 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण से अच्छादित किया गया।
पुर्व से जिले के लगभग 1900 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर टीकाकरण सत्र का प्रत्येक माह आयोजन किया जाता है। प्रत्येक वर्ष 0 से 1 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 47600 बच्चों को पूर्ण टीकाकरण से अच्छादित करने का लक्ष्य है। परंतु कुछ बच्चे अभी भी पूर्ण टीकाकरण से वंचित रह जाते है। इस लक्ष्य के शत-प्रतिशत उपलब्धि के लिए चरणबद्ध तरीके से राज्य के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर प्रत्येक सोमवार, मंगलवार एवं वृहस्पतिवार को टीकाकरण करने का सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है। बक्सर जिले में प्रथम चरण में सभी प्रखंडों के दो-दो चिन्हित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर टीकाकरण की शुरूआत 15 सितम्बर 2024 से किया गया है।
हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, पाण्डेय पट्टी में पदस्थापित सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, श्वेता सिंह एवं एएनएम किरण कुमारी पदस्थापित है। यह संस्थान प्रत्येक कार्य दिवस को संचालित है। यहां पर स्वास्थ्य उपलब्ध सुविधाएं:- ओपीडी सेवा सुबह 09 बजे से शाम 04 बजे तक, 14 प्रकार के निशुल्क जांच एवं 151 प्रकार की औषधियां, बीपी, सुगर, कैंसर संबंधित स्क्रीनिंग की सुविधा, प्रसव पूर्व जांच एवं प्रसवोंपरांत देख-भाल, नवजात शिशु एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, गर्भ निरोधक सुई , छाया माला एन, कंडोम की उपलब्धता, परामर्श एवं देख-भाल सेवा, योग एवं वेलनेस सेवा। कार्यक्रम में डीआईओ, पीएचसी प्रभारी, बीडीओ,आशा व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।