बक्सर खबर: अनुमंडल के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में छात्रों का वार्षिक मूल्यांकन सोमवार से शुरू हुआ। दोनों पालियों में हुए मूल्यांकन के पहले दिन प्रथम पाली में वर्ग एक से पांच तक तथा दूसरी पाली में वर्ग छह से आठ तक के छात्रों के भाषा विषय का लिखित परीक्षा ली गई। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा प्रश्नपत्र सह उत्तर पुस्तिका का सेट उपलब्ध कराया गया था। वहीं खबर है कि जिले में कई जगह पेपर नहीं मिल पाया है।
जानकारी के अनुसार अनुमंडल में हजारों छात्रों ने परीक्षा दी। परीक्षा को लेकर सरकारी विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति दुगनी बढ़ गई है। परीक्षा शुरू होने के साथ ही छात्रों का उत्साह भी बढ़ गया है। बताया जाता है कि परीक्षा 18 मार्च तक चलेगी। इसके बाद मूल्यांकन होगा। मूल्यांकन के बाद स्कूल स्तर पर अभिभावकों की उपस्थिति में छात्रों का रिजल्ट कार्ड भी बांटा जाएगा। डुमरांव बीईओ विजय कुमार ने सभी विद्यालयों में शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा होने की बात बताई है।