सेवानिवृत हुए सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार मिश्र

0
307

-साथी शिक्षकों ने उपहार दे किया विदा
बक्सर खबर। शहर के नया बाजार स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के परिसर में प्रधानाचार्य सुरेश कुमार मिश्र के सेवानिवृत हो गए हैं। उनके सम्मान में शनिवार को विद्यालय परिवार द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विभाग संयोजक डॉ हनुमान प्रसाद अग्रवाल, संकुल प्रमुख विमल पांडेय, सचिव पूनम कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ पांडेय ने की। संचालन मदन मोहन प्रसाद श्रीवास्तव ने किया। उपस्थित लोगों ने प्रधानाचार्य के काल में हुई उपलब्धियां की विस्तार से चर्चा की और उनकी प्रशंसा भी।

विद्यालय की रीति नीति एवं नियमों की सराहना की। प्रधानाचार्य ने अपने कार्यकाल के अनुभव से अवगत कराते हुए अपनी सेवा काल में कार्य योजना की चर्चा की। इस दौरान विद्यालय परिवार एवं छात्र छात्राओं ने बैग, अंग वस्त्र और पुष्पमाला पहनाकर प्रधानाचार्य एवं उनकी धर्मपत्नी पत्नी आशा देवी को सम्मानित किया। इस दौरान उनके स्वर्णिम उज्जवल भविष्य की कामना की गई। मौके पर जगदीश पांडेय, जगदीश राम, जैनेंद्र श्रीवास्तव, प्रदीप राय, निभा कुमारी, अवध बिहारी ओझा, उमाशंकर मिश्र, कमलेश पांडेय समेत अन्य आचार्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here