प्रो. एसके मिश्रा की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा व निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में तीस बीमार

0
90

बक्सर खबर। स्थानीय महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में प्रोफेसर एसके मिश्रा की 81वीं जयंती के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एमएलसी जीवन कुमार ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा, “शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता और शिक्षा कभी मृत नहीं होती।” इस कार्यक्रम के दौरान पटना के मेदांता अस्पताल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमें 117 लोगों ने अपनी जांच कराई। जांच के दौरान 87 लोग पूर्णतः स्वस्थ पाए गए, जबकि 30 लोगों को चिकित्सा की आवश्यकता बताई गई। डॉ राहुल एवं उनकी टीम ने न सिर्फ लोगों की जांच की, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया। मौके पर वास्तु विहार कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर रितेश ने घोषणा की कि प्रो.एसके मिश्रा के नाम पर एक सोसाइटी बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है, और निकट भविष्य में एक टाउनशिप भी विकसित की जा सकती है। सभा के विशिष्ट अतिथि न्यायिक पदाधिकारी वेद प्रकाश ने कहा कि “यदि हम उनके आदर्शों को आत्मसात कर लें, तो पुलिस, कोर्ट और कचहरी की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी।” वहीं, पूर्व छात्र रामेश्वर नाथ मिश्र ‘विहान’ ने अपनी भावनाएं एक कविता के माध्यम से व्यक्त की।

शहर के मशहूर चिकित्सक डॉ राजेश मिश्र ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और अनावश्यक दवाइयों के सेवन से बचने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में प्रो.एसके मिश्रा फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र सिंह ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा महाविद्यालय में नव-नियुक्त आचार्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. प्रसूनजय कुमार सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया, जबकि मंच संचालन प्रो.बीरेन्द्र कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में नंद कुमार तिवारी, अजय तिवारी, शम्भु लाल, शिवचंद्र सिंह, प्रो. रासबिहारी, प्रो. स्वेत प्रकाश, प्रो. राकेश तिवारी, प्रो. भरत चौबे, प्रो. रवि प्रभात, प्रो. श्वेता, प्रो. सैकत देबनाथ, प्रो. अमन, प्रो. दीपक, दया शंकर तिवारी, कन्हैया प्रसाद, अंजू मैडम, सरिता कुमारी, रंजु मैडम, शांति, सुरेश कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here