प्रो. एसके मिश्रा की 81वीं जयंती पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

0
48

बक्सर खबर। प्रसिद्ध गणितज्ञ प्रो. एसके मिश्रा की 81वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्थानीय महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में शनिवार को एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर का आयोजन वास्तु विहार के सौजन्य से किया जा रहा है, जिसमें पटना के मेदांता अस्पताल के अनुभवी चिकित्सक लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे।

इसके साथ ही प्रो. एसके मिश्रा गौरव सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। प्रो. एसके मिश्रा फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस आयोजन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य शिविर समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए फायदेमंद होगा और गणित के क्षेत्र में प्रो. मिश्रा के योगदान को स्मरण करने का अवसर प्रदान करेगा। इस अवसर पर जिले के गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षाविदों और समाजसेवियों के उपस्थित रहने की संभावना है। आयोजकों ने अधिक से अधिक लोगों से इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here