-ओवर लोड ट्रकों के कारण सड़क की हालत जर्जर
बक्सर खबर। चौसा-कोचस मार्ग इन दिनों ट्रकों से पटा हुआ है। इस वजह से अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। ट्रकों का काफिला बालू लादकर बिहार से यूपी की सीमा में दाखिल होता है। इनके लगातार आवाजाही से बसहीं से लेकर चौसा तक की सड़क जर्जर हो गई है। जगह-जगह बड़े गड्ढ़े बन गए हैं। इस वजह से भारी-भरकम ट्रक भी जहां-तहां खराब हुए दिख जाते हैं।
इन पर इतना बालू लदा होता है कि ट्रक भी कराहते हुए चलते हैं। दो दिन पहले तीयरा में एमवीआई ने एक ट्रक पकड़ा। उसपर इतना बालू लदा था कि उसका जुर्माना एक लाख दो हजार रुपये निर्धारित हुआ। लेकिन, परिवहन विभाग की कार्रवाई का हाल यह है कि सिर्फ एक ट्रक ही पकड़ा गया। अन्य सभी गाड़ी खड़ी कर इधर-उधर चलते बने। बहरहाल ट्रकों के काफिले से सड़के जर्जर हो रही हैं और लोग जाम से परेशान हैं।