छात्रों ने पेश किए नवाचारी प्रोजेक्ट्स, सीएम ने की सराहना बक्सर खबर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के अवसर पर स्थानीय इटाढ़ी रोड स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय ने केशवपुर में अपनी नवाचारी प्रदर्शनी लगाई। इस प्रदर्शनी में महाविद्यालय के छात्रों ने भाग लिया और अपने अभिनव प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री ने स्टॉल का निरीक्षण किया और छात्रों के कार्यों की सराहना की। प्रदर्शनी में रितेश रंजन द्वारा उर्जा उत्पादन के लिए वर्टिकल एक्सेस विंड टरबाइन, ड्राइवरों की सुरक्षा में मदद करने के लिए आकाश श्रीवास्तव द्वारा निर्मित एंटी अलार्म स्लीप सिस्टम और सत्यम कुमार, तनुजा कुमारी और आजाद अंसारी द्वारा विकसित प्रोजेक्ट सस्टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम को दिखाया गया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाविद्यालय के स्टॉल का निरीक्षण कर छात्रों से उनके प्रोजेक्ट्स की जानकारी ली। उन्होंने छात्रों के नवाचारी विचारों की सराहना करते हुए कहा कि “तकनीकी नवाचार प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे।” महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ राम नरेश राय ने कहा, “हमारे छात्र तकनीकी नवाचार में लगातार आगे बढ़ रहे हैं, जो भविष्य में समाज और उद्योगों के लिए लाभदायक होगा।” वहीं, सहायक प्राध्यापक डॉ जीवेश उज्वल ने भी छात्रों के मार्गदर्शन में अहम भूमिका निभाई और उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।