बक्सर खबर। दिल्ली के झंडेवालान स्थित अंबेडकर भवन में शनिवार को गाड़िया लोहार समाज और मालवीय मिशन के संयुक्त तत्वावधान में ‘प्रतिज्ञा मुक्ति दिवस’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं, जबकि बक्सर से जदयू जिला उपाध्यक्ष रविराज ने समाज का प्रतिनिधित्व करते हुए कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रविराज ने गाड़िया लोहार समाज की संघर्षशील यात्रा, आत्मसम्मान और अद्भुत जीवटता की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह समाज भारत की उस जीवंत आत्मा का प्रतीक है, जिसने विपरीत परिस्थितियों में भी अपने संस्कार और स्वाभिमान को कभी नहीं छोड़ा।
मुख्य अतिथि रेखा गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली सरकार समाज के हर वर्ग के गौरव और समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने गाड़िया लोहार समाज के ऐतिहासिक योगदान की सराहना की और उनके विकास हेतु सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। ‘प्रतिज्ञा मुक्ति दिवस’ के इस आयोजन में गाड़िया लोहार समाज के लोगों ने अपनी यात्रा और अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम के दौरान समाज के प्रतिनिधियों, मालवीय मिशन के सदस्यों और अधिकारियों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।