होनहार कलाकारों का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

0
330

नगर भवन में संपन्न हुआ जिला स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम
बक्सर खबर। नगर भवन में मंगलवार को जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ योगेश कुमार सागर उप विकास आयुक्त ने किया। युवा उत्सव का आयोजन कर विधावार प्रतिभागियों का चयन कर राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने हेतु भेजा जाएगा। आज के कार्यक्रम में वैसे कलाकारों का चयन हुआ। जो जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार

1. समूह एकल लोकगीत में धीरज पांडे एवं अन्य (सामूहिक लोकगीत अनुमंडल बक्सर) को प्रथम स्थान, मो० शाहिद अंसारी, गैर संस्थान (अनुमंडल डुमराव) को द्वितीय स्थान एवं प्रियम्बदा दूबे, गैर संस्थान (अनुमंडल डुमरांव) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
2. समूह गायन में अभिनंदन ओझा, राजकुमार पाठक एवं अन्य अभिनंदन एवं ग्रुप डुमराव (अनुमंडल डुमराव) प्रथम स्थान, आदिती सिंह, अमीषा सिंह एवं अन्य द लीजेंड स्कूल डुमराव (अनुमंडल डुमराव) द्वितीय स्थान एवं मुस्कान सोनम एवं अन्य राज उच्च विद्यालय डुमरांव (अनुमंडल डुमरांव) तृतीय स्थान प्राप्त किए।
3. समूह लोकनृत्य में जूली, मिली, खुशबू कुमारी एवं अन्य सुमित्रा महिला महाविद्यालय डुमरांव (अनुमंडल डुमरांव) को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

युवा महोत्सव में कला का प्रदर्शन करते प्रतिभागी

4. शास्त्रीय नृत्य में शैलेंद्र कुमार सिंह, पिता राम सुरेश सिंह (अनुमंडल बक्सर) को प्रथम स्थान, रितम दूबे, गैर संस्थान (अनुमंडल डुमराव) को द्वितीय स्थान एवं रोनी कुमारी जवाहर नवोदय विद्यालय नावानगर (अनुमंडल डुमराव) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
5. शास्त्रीय संगीत में एलिना परवीन, पिता किबरिया अंसारी (उत्तर भारतीय शास्त्रीय अनुमंडल बक्सर) को प्रथम स्थान, अनूप प्रसाद, गैर संस्थान (अनुमंडल डुमरांव) को द्वितीय स्थान एवं जुली कुमारी गैर संस्थान (अनुमंडल डुमरांव) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देते अधिकारी

6. तबला वादन में शुभम पांडे अनुमंडल डुमरांव को प्रथम स्थान एवं अमन कुमार पांडे गैर संस्थान डुमराव (शास्त्रीय वादन तबला) को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
7.मूर्तिकला में आदित्य कुमार बक्सर प्रथम स्थान एवं ज्योति कुमारी बक्सर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
8. पेंटिंग में श्रुति कुमारी डुमरांव को प्रथम स्थान पायल गुप्ता डुमराव को द्वितीय स्थान एवं आनंद आर्य बक्सर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। राष्ट्रीय युवा उत्सव में मेडल प्राप्त कलाकार दल को राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में अवसर प्रदान किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here