जिले में तीन रेलवे ओवर ब्रिज बनाने के प्रस्ताव

0
1434

-सांसद ने की बैठक, फरवरी 21 में इटाढ़ी आरओबी का होगा टेंडर
बक्सर खबर। बक्सर में तीन और नए रेलवे ओवर ब्रिज बनाए जाने हैं। इसके लिए पिछले दिनों सांसद सह स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने पटना में बैठक की। उनके मीडिया सेल से इसकी जानकारी दी गई है। प्रेस रिलीज में कहा गया है। बक्सर लोकसभा अंतर्गत चार आर ओ बी का प्रस्ताव है। इसमें चौसा का निर्माण पूरा हो गया है। लेकिन, पहुंच पथ नहीं बन पाया है। इस वजह से परेशानी सामने आ रही है। सांसद ने इसके लिए महत्वपूर्ण बैठक राजकीय अतिथिशाला पटना में बुलायी।

इटाढ़ी आर ओ बी
बक्सर खबर। इटाढ़ी आर ओ बी के मामले पर आर सी डी के प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा ने कहा कि इसके एप्रोच रोड का डीपीआर तैयार है। जिसको लोक वित्त समिति में भेजा गया है। यहां से अनुमोदित हो जाने पर इसको बिहार कैबिनेट से अनुशंसा के लिए भेजा जाएगा। कैबिनेट से पास होने पर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम इसके निर्माण का काम शुरू कर देगा।


चौसा, डुमरांव व रघुनाथपुर आर ओ बी
बक्सर खबर। चौसा, डुमरांव और रघुनाथपुर आर ओ बी के मामले में भी अप्रोच रोड का निर्माण राज्य सरकार को करना है और यह मामला इटाढ़ी आर ओ बी की तरह बिहार सरकार के लोक वित्त समिति के पास विचाराधीन है। यहां से अनुमोदित होकर बिहार कैबिनेट से पास होने पर इसके निर्माण का काम शुरू होगा।

कब लगेगा इटाढ़ी ओवर ब्रिज में काम
बक्सर खबर। रेलवे का कहना है कि इटाढ़ी आर ओ बी का नक्शा और डिजाइन तैयार है। फरवरी 2021 दूसरे सप्ताह तक इसका टेंडर निकलेगा और दूसरे सप्ताह तक इसको अवार्ड कर दिया जाएगा। जिसके बाद आरओबी के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। श्री चौबे ने इटाढ़ी आर ओ बी के साथ एक एफ ओ बी (फूट ओवर ब्रिज, पैदल उपर गामी पुल) भी बनाने की बात कही। जिसको रेलवे के अधिकारियों ने स्वीकार कर लिया और कहा कि इसका टेंडर भी आर ओ बी के साथ कर दिया जाएगा।

इसी बैठक में मेडिकल कॉलेज डुमरांव की चर्चा भी हुई। बैठक के दौरान आरसीडी के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, संयुक्त सचिव और मुख्य अभियंता डॉ आलोक कुमार, पूर्व मध्य रेलवे के उप प्रमुख अभियंता आदित्य प्रकाश, पूर्व मध्य रेलवे के उच्च अधिकारी मुकेश कुमार बेहरा, दानापुर मंडल के एडीआरएम महेश कुमार राय, राज्य स्वास्थ्य समिति के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, बी एम एस आई एल के प्रबंध निदेशक प्रदीप झा सहित अन्य महत्वपूर्ण पदाधिकारियों उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here