समृद्धि को मिला बेस्ट स्टूडेंट ऑफ इयर अवार्ड

0
302

बक्सर खबर। अपना भविष्य सवारने में जुटे छात्रों को समय-समय पर स्किल डेवलपमेंट से जुड़ी जानकारी दी जानी चाहिए। क्योंकि युवाओं को अपनी रुचि के अनुसार काम तलाशने के लिए प्रोत्साहित करना अच्छे शिक्षक की जिम्मेवारी होती है। यह बातें कम्प्यूटर शिक्षक संस्थान नीट के निदेशक राजीव ओझा ने युवा छात्रों से कही। ओझा ने कहा कि प्रत्येक माह ऐसे कार्यक्रम युवाओं को सही दिशा देने के लिए आयोजित होंगे। नव वर्ष के आगमन पर मेन रोड स्थित नीट कम्प्यूटर संस्थान में स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम आयोजित था।

बेस्ट परफॉरमेंस एवार्ड लेते छात्र

आईमास और तरंग द्वारा संयुक्त पहल से हुए समारोह में कुल 13 छात्र-छात्राओं को बेस्ट परफॉरमेंस अवार्ड प्रदान किया गया। वहीं समृद्धि जायसवाल को बेस्ट स्टूडेंट ऑफ ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रुति ने सफलता पूर्वक निभाया। पायल कुमारी, अर्चना कुमारी, आफरीन रजा, आरती, संध्या आदि ने शानदार गीत प्रस्तुत किया। इस क्रम में कृष्ण कुमार, रोहन कुमार, रोहित, रागिनी, अर्चना, अंजू भारती, सोनी कुमारी, अजयानंद ने अपने विचार व्यक्त किए। मौके पर सेंटर हेड अनूप्रिया, सुनील चौधरी, शाहीद राजा, अरुण उपाध्याय, शिवम, सपना, अमित आदि उपस्थित रहे। निदेशक ने कहा छात्रों का एक ग्रुप नव वर्ष पर राजगिर भ्रमण के लिए जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here