बक्सर खबर। कवलदह पार्क में एनआरसी और सीएए के खिलाफ जारी धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। हम भारत के लोग के बैनर तले यह प्रदर्शन हो रहा है। सूचना के अनुसार केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए नए नागरिकता विधेयक का विरोध करने वाले लोग इसे देश का विभाजनकारी कानून बता रहे हैं। दूसरे दिन के कार्यक्रम की प्रेस विज्ञपि्त में कहा गया था। यह मनुवादी सरकार देश को बांटना चाहती है। हमारी मांग है, देश में जाति के आधार पर जनगणना हो। अगले वर्ष फरवरी में जनगणना होनी है।
उससे पहले संशोधन विधेयक लाकर जाति आधारित जनगणना करायी जाए। लेकिन, यह सरकार वैसा नहीं करेगी। यह तो देश को धर्म के नाम पर बांटना चाहती है। दूसरे दिन के कार्यक्रम की अध्यक्षता गणपति मंडल व संचालन देवेन्द्र सिंह ने किया। इस दौरान नंदकिशोर राम, शेषनाथ सिंह, दीपचंद दास, रामबचन बौद्ध, राजेश मंडल, बबलु यादव, जुनैद आलम, हेमराज प्रसाद, संतोष भारती, शंकर जी प्रसाद, बड़े पाल, बबन सिंह, ओबलैस खां, आफताब अंसारी, हरिचन्द्र राम, त्रिलोकी खरवार, अशोक कुमार, सत्येन्द्र पाल, बैजनाथ सिंह, विमल कुमार, सरिता देवी, बसंती देवी आदि अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए।