‌‌‌विरोध : वाटर पार्क सह बरसाती तालाब का उद्घाटन

0
1250

-शहर के वार्ड संख्या 33 में जलजमाव से लोग परेशान
बक्सर खबर। शहर से सटा जासो गांव अब नगर परिषद का वार्ड बन गया है। इसे संख्या नाम मिला है 33, लेकिन हालत गांव से भी खराब। क्योंकि शहर का कचरा और अब बढ़ती आबादी के कारण जलजमाव से लोग परेशान हैं। यहां के लोग जो अब ग्रामीण से शहरी हो गए हैं। उन्होंने अपना दर्द बताने के लिए रविवार को बरसाती तालाब का उद्घाटन किया। बकाएदे लोग पानी में खड़े हुए और फीता लगाकर कैंची से उसे काटा गया। यह कार्य विजय पांडेय के हाथों कराया गया। लोगों ने बताया पास में ही तालाब है।

अगर सड़क किनारे अतिक्रमित होती जा रही चाट को साफ कराया जाए तो यहां का पानी आसानी से निकाला जा सकता है। लेकिन, नगर परिषद में शामिल होने के बाद भी इस तरफ प्रशासन का ध्यान नहीं है। हम जिला प्रशासन और नगर परिषद को जगाने के लिए यहां एकत्र हुए हैं। प्रशासन इस स्थल का जायजा ले और समस्या से लोगों को निजात दिलाने का प्रयास करे। इस मौके पर सौरभ तिवारी, विजय कुमार पांडेय, मोहित सिंह, मनिष राय, पुनीत कुमार, मुकेश यादव, कन्हैया लाल, मुकेश कुमार उपाध्याय, विजय कुमार गुप्ता, अवधेश राय, अंकित दुबे, अविनाश दुबे आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here