चौसा में धरनारत किसानों ने निकाली रैली, प्रशासन को चेताया

0
592

– ग्यारह सूत्री मांगों के समर्थन में ट्रैक्टर पर किया प्रदर्शन
बक्सर खबर। चौसा में बन रहे थर्मल पावर प्रोजेक्ट परिसर की किसानों ने रविवार को परिक्रमा की। यह परिक्रमा किसानों और मजदूरों को जगाने के लिए थी। जागो और अपने अधिकार के लिए लड़ो। क्योंकि कुर्सी पर बैठने वाले तब तक आपकी बातों को अनसुना करते हैं जब तक उनके कान में दर्द नहीं होता। आंदोलनरत किसान इस बात को लेकर नाराज हैं कि उनकी ग्यारह सूत्री मांगों पर बार-बार बैठक और आश्वासन के बाद भी उचित कार्रवाई नहीं हो रही।

अगर यही स्थिति तो इस बार सरकार को इसका खामियाजा भुगतना होगा। ट्रैक्टर व बाइक पर जुलूस लेकर प्रदर्शन करने वाले किसान चौसा मूरा बाबा स्थित धरना स्थल से रैली लेकर निकले और अखौरीपुर गोला, स्टेशन रोड, यादव मोड़, नरबतपुर, दुर्गा मंदिर, डुमडेरवा, महादेवा घाट होते धरना स्थल पर आए। जिसमें किसानों ने कहा की अपनी ज़मीन बचानी है तो एकजुट होना होगा। और इसके लिए सबको आगे आना होगा। इस पूरे कार्यक्रम पर नजर रखने के लिए पुलिस की टीम रैली के आगे पीछे चल रही थी। लेकिन, प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। इसमें कई गांवों के किसान व मजदूर शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here