‌‌‌हेरिटेज स्कूल के गौरव का दिन, मिलिए गोल्ड मेडलिस्ट शिक्षकों से

0
527

-राज्यपाल के हाथों मिला दीक्षांत समारोह में मेडल व प्रमाणपत्र
बक्सर खबर। हेरिटेज स्कूल में आज गुरुवार का दिन गौरव प्रदान करने वाला था। क्योंकि इस विद्यालय के निदेशक, प्राचार्य व गणित के शिक्षक तीनों राज्यपाल के हाथों सम्मानित होने के बाद विद्यालय पहुंचे। इन सभी के हाथों में वह डिग्री थी। जिसे लेकर, कोई अध्यापक सम्मान व स्वाभिमान के साथ समाज में खड़ा होता है। विद्यालय के निदेशक प्रदीप पाठक, प्राचार्य डॉक्टर सुषमा को बुधवार के दिन 11 दिसंबर को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के 6 वें दीक्षांत समारोह में

गवर्नर सह कुलाधिपति महामहिम राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की उपस्थिति में कुलपति डॉक्टर शैलेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा 2020 में क्रमशः गणित एवं जीव विज्ञान में प्राप्त डॉक्टर ऑफ फिलॉस्फी की उपाधि का मूल प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। साथ ही इस विद्यालय में कार्यरत गणित के अध्यापक अंकुर कुमार पाण्डेय को पूर्व में उत्तीर्ण परास्नातक में पूरे विश्व विद्यालय में विज्ञान विभाग के साथ साथ गणित विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु राज्यपाल द्वारा स्वर्ण पदक एवं मूल प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here