बक्सर खबर। पशु पालन विभाग से अनुमति प्राप्त कर गरीमा विकास संस्थान मवेशियों को चारा उपलब्ध करा रहा है। शहर में जहां-तहां घुमने वाले आवारा पशुओं की सुध लेने के लिए संस्थान के सचिव ने पशुपालन विभाग से अनुमति मांगी थी। जब वहां से प्रशासनिक स्वीकृति मिली तो इन लोगों ने शहर के सभी इलाकों में इनके लिए चारे का प्रबंध किया।
संस्था के सचिव सिंकदर बताते हैं। हम सभी इसका इंतजाम कर रहे हैं। यह क्रम कई दिनों से जारी है। इनके लिए कूटी व चोकर तथा पीने का पानी भी उपलब्ध कराया जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान हमें भी कई तरह की परेशानियां सामने आ रही हैं। लेकिन, हम जानते हैं। ऐसी परिस्थिति में परेशानी तो उठानी ही होगी।