‌‌‌मानव श्रृंखला के लिए शहर से लेकर गांव तक जन जागरुकता अभियान

0
250

-सरकारी व निजी विद्यालयों ने आयोजित किए कार्यक्रम
बक्सर खबर। 19 जनवरी को पूर्वाह्न 11:30 से 12 बजे तक मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाना है। जल-जीवन-हरियाली अभियान को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा इसका विशेष आयोजन किया गया है। जिसे पूरा करने के लिए जहां एक तरफ सरकारी महकमा लगातार प्रयास कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ निजी विद्यालय और ग्रामीण स्तर पर जीविका द्वारा भी प्रयास किया जा रहा है।

शहर के इटाढ़ी रेलवे क्रासिंग के पास स्थित ग्लोबल विज्डम स्कूल नोखा मिल के शिक्षक व छात्रों ने मानव श्रृंखला का अभ्यास किया। बच्चों ने नारा दिया। सभी का जीवन सुरक्षित बनाना है, मिलकर पर्यावरण बचाना है। आ समय की यही पुकार, बन्द करो पर्यावरण पर अत्याचार। ऐसे नारे लगाते छात्रों ने जन जागरुकता रैली भी निकाली। शिक्षकों के सहयोग से सभी छात्रों ने विद्यालय में श्रृंखला का अभ्यास भी किया। कार्यक्रम में प्रबंधक प्रकाश पांडेय, प्रधानाध्यापक गणेश दत्त तिवारी, शिक्षक अयोध्या उपाध्याय, राजीव कुमार, नेहा मित्तल, किरन उपाध्याय, मृदुला पांडेय, सोनी दुबे, ज्योत्सना सिंह, खुशबू, प्रीति दुबे, आकांक्षा व पूजा केशरी ने सहयोग किया। वहीं दूसरी तरफ मठिला में आज शनिवार की शाम जीविका की सदस्यों ने कैंडल मार्च निकाल जन जागरुकता का प्रयास किया। सुजीत कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि महिलाएं नारा लगा रहीं थी। न दहेज न बाल विवाह, पेड़ लगाएं, खुशहाली लाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here