जनहित के कार्यों को गंभीरता से लें अधिकारी: मंत्री अश्विनी चौबे

0
359

बक्सर खबर। सांसद सह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने आज जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन जिला अतिथि गृह में हुई बैठक के दौरान जिला एवं पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों से बिंदुवार विकास एवं अन्य सभी मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों को लेकर अधिकारी संवेदनशीलता बरते। ऑन द स्पॉट समस्याओं का हल करें। जनता की समस्याओं को गंभीरता से लें। इस मौके पर जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह, डीडीसी अरविंद कुमार व पुलिस की तरफ से मुख्यालय डीएसपी मौजूद रहे। सिंचाई, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा कानून व्यवस्था पर चुस्त-दुरुस्त करने पर बल दिया।

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करें। सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए। जिससे कि किसानों को परेशानी न हो। शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने पर भी बल दिया। बक्सर संसदीय क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन को गंभीरता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन करने की आवश्यकता है। जिससे कि जनहित के कार्यों को बल मिले। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे ने अपनी विकास संबंधी प्राथमिकता गिनाई। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों को सर्वोपरि रखना है। बैठक में उन्होंने बिजली व्यवस्था पर भी चर्चा की। बिजली की स्थिति को सुदृढ़ बनाने का निर्देश दिया ताकि किसानों को खेती बाड़ी करने में किसी तरह की परेशानी ना हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here