भ्रष्टाचार व परिवार के विरूद्ध है जनता की सीधी टक्कर : मिथिलेश तिवारी

0
370

 भाजपा ने चलाया डुमरांव विधानसभा के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान
बक्सर खबर। एनडीए समर्थित भाजपा के उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी ने शनिवार को डुमरांव विधानसभा के विभिन्न गांवों का दौरा किया। वे सबसे पहले व्यवहार न्यायालय परिसर पहुंचे और अधिवक्ताओं से मुलाकात की। इसके अलावा विभिन्न गांवों में तय कार्यक्रम के तहत लोगों से जनसंपर्क किया और कुछ चौपाल वाले कार्यक्रम को भी संबोधित किया। इस दौरान तिवारी ने कहा इस बार का चुनाव भ्रष्टाचार के लिए विरुद्ध राष्ट्रवाद का है। यह चुनाव भाजपा व एनडीए नहीं लड़ रहे। भ्रष्टाचार व परिवार के विरूद्ध स्वयं जनता खड़ी है। हम तो निमित्त मात्र हैं।

आपको तय करना है, आप किसका साथ देंगे। आज प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश के स्वाभिमान, विकास और गरीब को राशन, गैस, आवास और स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान जैसी योजनाएं दी हैं। किसान को सम्मान निधि मिल रही है। देश में अनेक कार्य ऐसे हुए हैं। जो अपने आप में एक कीर्तिमान हैं। आप मोदी जी को मजबूत करें। हम तो आपके सहयोगी व सेवक के रूप में हैं। बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने अबकी बार 400 पार का नारा लगाया।

-कार्यक्रम को संबोधित करते भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी

मीडिया प्रभारी उमाशंकर राय के अनुसार शनिवार को डुमरांव विधानसभा के रामपुर रामसर मठिया, सोवां गढदेवी स्थान, अरिआंव महावीर चबुतरा, लाखन डिहरा, छतनवार ग्राम कचहरी शिव मंदिर पर जा कर प्रत्याशी आपके द्धार कार्यक्रम के अंतर्गत जनसंपर्क कर आशीर्वाद लेने का काम किया । इस दौरान विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह जिला अध्यक्ष भाजपा, प्रतिभा सिंह, अखिलेश सिंह जिलाध्यक्ष लोजपा, दिनेश सिंह, लाला सिंह जदयू, राजीव पाठक मंडल अध्यक्ष डुमरांव ग्रामीण, शीला त्रिवेदी, धनंजय राय, अमित पांडेय, धनजी पाण्डेय, रामाश्रय राम, भरत प्रधान तथा एनडीए गठबंधन के स्थानीय नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here