-सेक्टर नंबर आठ में चल रही है श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ की तैयारी
बक्सर खबर। महाकुंभ में पूज्य स्वामी जी पहुंच चुके हैं। कुंभ क्षेत्र के सेक्टर आठ में उनका शिविर लगा है। जिसका नाम है श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज सेवा शिविर बक्सर, बिहार भारत। पूज्य स्वामी जी महाराज यहां 7 जनवरी को ही पहुंच गए थे। उनके पूज्य चरण से यह परिसर गुलजार हो गया है। श्रद्धालुओं के साथ-साथ अनेक संत महात्मा यहां पहुंच आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। शुक्रवार को यहां ख्याति प्राप्त कथावाचक अनिरुद्धा चार्य जी महाराज भी पहुंचे थे।
इसके अलावे अनेक संत महात्मा नित्य पहुंच रहे हैं। आम तौर पर लोग यहां स्नान करने जाते हैं। लेकिन, इस शिविर में श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ की तैयारी चल रही है। यज्ञ का समय 8 फरवरी से 13 फरवरी है। वहां होने वाले अनुष्ठानों की चर्चा हम अगली कड़ी में करेंगे। फिलहाल हम आपको वहां का पता बता दे रहे हैं। शिविर में पहुंचने के लिए श्रद्धालु बक्सी बांध से चलकर नाग वासुकी मंदिर के पूरब एवं
उतर कोण से चौथा चौराहा के समीप पीपा पुल संख्या 21 के पश्चिमी छोर पर स्थित है। अगर आप मेला क्षेत्र में प्रवेश कर गए हैं तो यह पूछकर भी वहां जा सकते हैं। सेक्टर नंबर आठ, थाना गंगेश्वर मार्ग, प्रयाग वाल एवं बेडी माधव मार्ग से पश्चिम। स्वामी जी यहां 14 फरवरी तक प्रवास करेंगे। महाकुंभ में स्वामी जी का शिविर सबसे अनूठा है। क्योंकि यहां कई तरह के अनुष्ठान होते हैं। जो अपने आप में बहूत खास हैं। हम आगे आपको उनकी जानकारी भी देंगे।