‌‌‌20 नवम्बर से पूज्य जीयर स्वामी जी टिकपोखर गांव में

0
255

-लक्ष्मीनारायण यज्ञ का 25 नवम्बर को होगा समापन
बक्सर खबर। पूज्य संत जीयर स्वामी जी 20 नवम्बर को नावानगर प्रखंड के टिकपोखर गांव में पहुंच रहे हैं। वहां 18 से 25 तक भागवत कथा सह लक्ष्मीनारायण यज्ञ का आयोजन है। 20 को ही जलभरी का कार्यक्रम रखा गया है। इस दौरान स्वामी से वहां 25 नवम्बर तक रहेंगे। इसके लिए ग्रामीण पुरी तैयारी में जुटे हैं। सूचना के अनुसार आज से ही वहां कथा का कार्य शुरू हो गया है।

तैयारी समिति के सदस्य महेन्द्र तिवारी, योगेन्द्र पांडेय, अजय पांडेय, शशिभूषण पांडेय, मुन्ना तिवारी, चन्द्रभूषण पांडेय, संतोष पांडेय, नंद कुमार सिंह, गोरख पांडेय, प्रशांत पांडेय आदि ने बताया कि टिकपोखर ही नहीं आस-पास के कई गांव के लोग यह यज्ञ में बढ़चढ़ कर सहयोग कर रहे हैं। सबके सहयोग से यह आयोजन हो रहा है। जीयर स्वामी जी यहां से 25 के उपरांत बक्सर स्थित अपने आश्रम के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां पंचकोश के अगले दिन भारत वर्ष के महान सन्यासी संत त्रिदडी स्वामी जी की पुण्यतिथि मनायी जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here