कांची से चातुर्मास के लिए रवाना हुए पूज्य जीयर स्वामी

0
400

बक्सर खबर। कांचीपुरी से आज बुधवार को पूज्य जीयर स्वामी जी महाराज का चातुर्मास यज्ञ के लिए उत्तर प्रदेश रवाना हो गए। यहां वरदराज भगवान के चालीस वर्षीय उत्सव, अनंत भवन के शुभारंभ एवं मंगलवार को वेणुगोपाल भगवान के मंदिर जिर्णोद्धार कार्य के बाद वे उन्हें प्रतिवादी भयंक गद्दी के पीठाधीश्वर जगुरा श्रीनिवासा चार्य जी महाराज ने उन्हें आशीर्वाद दे वाराणसी के लिए रवाना किया।

पूज्य जीयर स्वामी जी महाराज का चातुर्मास हरीशैनी एकादशी से चंदौली जिला के कैलावर में प्रारंभ हो रहा है। स्वामी जी 12 जुलाई को वहां पहुंचेंगे। वहां भी उनके आगमन की जोरशोर से तैयारी चल रही है। फिलहाल उनके साथ त्रिदण्डी देव समाधी स्थल के महंत अयोध्यानाथ स्वामी, उद्धव स्वामी, मुक्तिनाथ स्वामी, बैकुण्ठनाथ स्वामी, श्यामनारायण स्वामी, श्रीकांत स्वामी, हरीओम स्वामी, बद्रीनारायण ब्रह्मचारी समेत साथ आए सभी महात्मा चातुर्मास स्थल के लिए रवाना हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here