– अभियान बसेरा के तहत गलत सर्वेक्षण करने के कारण हुई कार्रवाई
बक्सर खबर। जिले के चार राजस्व कर्मचारियों के विरूद्ध प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगा। इसका निर्देश जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने शुक्रवार को हुई बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि कार्य में अनियमितता बरतने वालों के खिलाफ प्रपत्र क गठित कर विभाग को भेजा जाएगा। इन चार में एक संविदा कर्मी हैं। उन्हें जिलाधिकारी ने चयन मुक्त करने का निर्देश दिया है। इन कर्मियों के नाम हैं रेहान अहमद राजस्वकर्मी पंचायत राजपुर, प्रकाश कुमार अंचल बक्सर, नावानगर के आथर पंचायत के कर्मी रविशंकर शर्मा व
राजपुर अंचल के पंचायत हरपुर व दुल्फा का काम देखने वाले ब्रदी प्रसाद। बद्री प्रसाद संविदा कर्मी हैं। उन्हें चयनमुक्त करने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया है। इन सभी के विरूद्ध आरोप है कि इन लोगों ने बगैर जांच किए गलत सर्वेक्षण रिपोर्ट सौंप दी। समीक्षा के दौरान यह बात भी सामने आई। कुछ कर्मी बगैर सक्षम प्राधिकार के अनुमति मिले डाटा डिलिट कर रहे हैं। यह गंभीर अपराध है। इसकी जांच भी होगी। दोनों अनुमंडल पदाधिकारी निगरानी करेंगे और संबंधित अंचल पदाधिकारी ऐसे कर्मियो के खिलाफ जांच प्रतिवेदन जिला प्रशासन को भेजेंगे।
बैठक में बताया गया अभियान बसेरा-2 में अंचल-राजपुर, इटाढ़ी, चक्की, केसठ, डुमरॉव, नावानगर एवं चौसा सहित सभी अंचलों की प्रगति असंतोषजनक पाई गई। साथ ही दाखिल खारीज, परिमार्जन का काम भी चौसा समेत कुछ अंचलों में बहुत धीमा है। इससे जिले की रैकिंग खराब हुई है। बैठक में एडीएम कुमारी अनुपम सिंह, दोनों अनुमंडल पदाधिकारी व सभी अंचल पदाधिकारी व महत्वपूर्ण पदों पर काबिज पदाधिकारी उपस्थित रहे।