‌‌‌नाथ घाट पर छूटा युवक का पर्स, अंदर है रेल टिकट व एटीएम

0
1089

बक्सर खबर। नाथ घाट के पास एक पर्स मिला है। जिसमें एक युवक की तस्वीर है। जिसके नीचे सरद चौधरी लिखा है। पर्स के अंदर एक रिजर्वेशन टिकट और एसबीआई का एटीएम कार्ड भी है। कुछ रुपये भी हैं। इसकी सूचना हमें राजेश चौबे नाम के युवक ने दी है। उनका कहना है, जिसका हो, आकर ले जाए। उन्हें स्वयं तक पहुंचने वाले के लिए अपना नंबर भी दिया है। फोन नंबर है 8825360125, वैसे चौबे जेल मोड चरित्रवन इलाके के रहने वाले हैं।

उनके अनुसार एक जनवरी को यह पर्स मुझे नाथ मंदिर के पास मिला था। टिकट देखने से पता चलता है, वह कोलकत्ता जाने के लिए आरक्षित कराया गया है। हम यह खबर सिर्फ इस लिए प्रकाशित कर रहे हैं। ताकि उस युवक को इसकी जानकारी हो सके। किसी तरह का परिचय पत्र पर्स में नहीं होने के कारण उसका पता पाने वाले को ज्ञात नहीं हो सका है। शायद यह सूचना उसके काम आ जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here