बक्सर खबर। बक्सर के होनहार छात्र पुरूषोत्तम ने आई आई टी एडवांस की परीक्षा में सफलता अर्जित की है। उसे आल इंडिया में 3810 वां रैंक हासिल हुआ है। इस सफलता पर परिवार और साथियों ने बधाई दी है। यहां फाउडेशन स्कूल के छात्र रहे पुरूषोत्तम के पिता किसान हैं। उन्होंने बहुत ही लगन से अपने बेटो को शिक्षा दी है। पिता बांके बिहारी ओझा ने बताया कि मैं तो मेहनत करने वाला व्यक्ति हूं। इस सफलता का श्रेय उसकी मां रम्भा को जाता है। वह अपने बेटे और बेटी को शिक्षा दिलाने के लिए घर के काम के साथ उनकी पढ़ाई पर ध्यान देती है ।
बेटे की इच्छा थी वह आई आई टी करेगा। परीक्षा की तैयारी के लिए हमने उसे बनारास भेज ट्यूशन भी कराया। उसने अपने हम सभी का मान रखा। मेरी बेटी भी बहुत होनहार है। उसने भी बारहवीं की परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। बांके बिहारी का परिवार मूल रुप से इटाढ़ी थाना के ग्राम कादीपुर के निवासी हैं। उनके पिता स्व रामबदन ओझा अच्छे किसान थे। फिलहाल उनका परिवार शहर के गायत्री नगर में रहता है।