तीन श्रेणियों में बांटे गए क्वॉरंटाइन सेंटर

0
1359

-प्रवासियों के खाते में जाएंगे एक हजार
बक्सर खबर। जिला प्रशासन ने प्रवासियों की सुविधा के आज शनिवार को कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। डीएम अमन समीर व एसपी यूएन वर्मा ने संयुक्त रुप से वीसी कर जिले के सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। यह निर्देश दिया गया। सेंटर का भ्रमण करने वाले, रखे पंजी पर हस्ताक्षर करें और समय तिथि लिखें। साथ ही जो लोग बाहर से आ रहे हैं। उनको राज्य के आधार पर अलग-अलग रखें। ए श्रेणी के सेंटर प्रखंड मुख्यालय के होंगे। यहां दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र से आने वाले लोगों को रखें। पंचायत स्तर पर बने सेंटर बी ग्रेड में होंगे। वहां तमिलनाडू, हरियाणा, यूपी, पश्चिम बंगाल से आने वालों को रखा जाए। ग्रामीण स्तर पर जो केन्द्र बने हैं। उन्हें सी संख्या से जाना जाएगा। इन राज्यों के अलावा जो लोग आ रहे हैं। उन्हें सी ग्रुप में रखा जाएगा।

खाते में ट्रांसफर होंगे एक हजार रुपये
बक्सर खबर। जो लोग क्वॉरंटीन सेंटरों में प्रवास कर रहे हैं। उन्हें ट्रेन किराया के अलावा 500 रुपये अतिरिक्त दिया जाना है। जैसे अगर किसी ने 400 रुपये का टिकट खरीदा है। सिर्फ नौ सो रुपये नहीं। एक हजार रुपये दिए जाएंगे। अगर किसी ने 900 रुपये का टिकट खरीदा है। तो उसे 1400 रुपये का भुगतान होगा। यह भुगतान प्रति व्यक्ति को अलग-अलग प्रदान की जाएगी। राशि सेंटर से डिस्चार्ज होने के साथ खाते में ट्रांसफर होगी। लेकिन, 14 दिन के बाद घर पर भी सात दिन तक क्वारंटिन रहना होगा। साथ ही सेंटर से घर जाते समय चिकित्सा प्रभारी से प्रमाणपत्र लेना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here