सरस्वती पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट, विसर्जन मार्ग पर ड्रोन और सीसीटीवी से होगी निगरानी

0
114

08 एंटी रोमियो दल,108 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट के विरुद्ध होगी कार्रवाई                                                               बक्सर खबर। सरस्वती पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी सिलसिले में जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में एक अहम बैठक हुई। बैठक में जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था और विधि-व्यवस्था को चाक-चौबंद करने पर चर्चा की गई। इस बार जिले में 390 सरस्वती प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। इनमें से 325 पूजा पंडालों को लाइसेंस मिला है और 323 विसर्जन जुलूस निकलेंगे। प्रशासन ने 103 संवेदनशील स्थानों को चिह्नित किया है, जहां 108 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा, 08 एंटी रोमियो दल गठित किए गए हैं, जो असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे। संवेदनशील स्थलों पर 120 दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे, जबकि 33 गश्ती दल लगातार निगरानी करेंगे। विसर्जन स्थलों पर 07 दंडाधिकारी, पुलिस बल और 1 गश्ती दल की तैनाती होगी।

बैठक में यह स्पष्ट निर्देश दिया गया कि पूरे जिले में डीजे पूरी तरह से बैन रहेगा। इसके साथ ही आपत्तिजनक गानों पर भी सख्त रोक रहेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में कृत्रिम तालाबों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। विसर्जन के बाद प्रतिमा के अवशेषों को उचित तरीके से नष्ट किया जाएगा। विसर्जन मार्ग को भी पहले से साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए गए हैं। विसर्जन के दौरान ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की अराजकता को रोका जा सके। विसर्जन मार्ग पर बिजली के तारों की मरम्मत पहले से सुनिश्चित की जाएगी। कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया है कि कहीं भी खुले तार या ढीले कनेक्शन न रहें। सभी सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में रहेंगे। जरूरत पड़ने पर संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त कैमरे भी लगाए जाएंगे।

बैठक में शामिल अधिकारी व शांति समिति के सदस्य।

पुलिस अधीक्षक ने आदेश दिया है कि वज्र वाहन और दंगा नियंत्रण दल बक्सर नगर थाना और डुमरांव थाना में तैनात रहेंगे। ये दल एसडीपीओ के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई करेंगे। सरस्वती पूजा के अवसर पर अग्निशमन विभाग पूरी तैयारी में रहेगा। एक-एक फायर ब्रिगेड यूनिट बक्सर नगर और डुमरांव थाना पर तैनात रहेगा। इसके अलावा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि 24×7 एंबुलेंस सेवा और चिकित्सकों की टीम तैयार रखी जाए।सोशल मीडिया पर भड़काऊ या अफवाह फैलाने वाले संदेशों पर निगरानी के लिए साइबर सेनानी व्हाट्सएप ग्रुप सक्रिय रहेगा। एसडीएम और एसडीपीओ किसी भी अफवाह पर तुरंत कार्रवाई करेंगे। विसर्जन स्थलों पर गोताखोरों की तैनाती की जाएगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। सभी थानाध्यक्षों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि प्रतिमाएं केवल चिन्हित स्थलों पर ही विसर्जित हों। जिला प्रशासन ने आम जनता से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है ताकि वसंत पंचमी का यह पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here