बक्सर खबर : जिले में विकास को गांव तक पहुंचाने का काम तेजी हो। इसकी हिदायत सोमवार को डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने समीक्षा बैठक में दिए। गांवों में नाली व गली का निर्माण तेज से हो। गांव के बाहर जहां उपलब्ध संसाधन हों वहां पानी गिराया जाए। बीडीओ सभी वार्डो का निरीक्षण स्वयं करें। और काम को यथा शीघ्र पूरा कराएं। समीक्षा बैठक में डीटीओ को निर्देश दिया गया। वाहनों की नियमित जांच हो। छोटे तथा बड़े वाहनों पर ओवर लोडिंग नहीं होनी चाहिए।
साथ ही साथ पेंशन योजना के लिए प्राप्त आवेदनों की त्वरित सुनवाई हो। आवश्यकता के अनुरुप दुबारा शिविर लगा कर लोगों के आवेदन लिए जाए। अधिकारियों ने डीएम को बताया कुल 1 लाख 16 हजार 997 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से 1 लाख 11 हजार 400 को मंजूर कर लिया गया है। साथ ही स्कूलों में छात्रों को दी जाने वाले पोशाक एवं छात्रवृति योजना की राशि कितनें बच्चों को मिली। इसकी साप्ताहिक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार व अन्य विभागों के सभी अधिकारी वहां मौजूद रहे।