बक्सर खबर। छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए शनिवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राज कोचिंग सेंटर द्वारा इसे व्यापक रुप देने के लिए रामलीला मंच पर समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें सांतवीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों ने हिस्सा लिया था। लिखित परीक्षा बाल दिवस को ही आयोजित की गई थी। हालाकि उसमें इतने छात्रों ने हिस्सा लिया कि परीक्षा कई दिनों तक चली।
इसमें सफल प्रतिभागियों को आज समारोह आयोजित कर पुरस्कार प्रदान किया गया। समारोह का शुभारंभ आगत अतिथियों ने किया। इस बीच प्रभारी जिलाधिकारी अरविंद कुमार, विकास जायसवाल पंचायती राज पदाधिकारी, अनुज कुमार अपर समाहर्ता, हाई स्कूल के प्राचार्य विजय मिश्र, परशुराम चतुर्वेदी, प्रदीप पाठक आदि ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर समारोह का शुभारंभ किया। मौके पर राज कोचिंग के निदेशक राजेश चौबे, प्रदीप दुबे, सौरभ तिवारी, रमेश सिंह आदि उपस्थित हुए।
किन-किन को मिला पुरस्कार
बक्सर खबर। राज कोचिंग द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार सातवीं कक्षा में अमरजीत कुमार, हिमांशु कुमार, मंजीत कुमार को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार मिला। आठवीं कक्षा में कोमल कुमारी प्रथम, निशु शुक्ला द्वितीय, आशिष कुमार तृतीय। नौवीं में ऋषभ कुमार, कन्हैया कुमार, सन्नी कुमार। दसवीं में अभिषेक जायसवाल, कृष्णानंद सिंह, अर्चना। 11 वीं नवनीत कुमार, निशा पाठक, सलमान अंसारी। 12 वीं में मनीष यादव, मनीष सिंह, अजीत कुमार यादव। (सभी नाम क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के हैं)। समारोह के दौरान अन्य सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत बेहतर लोगों को भी राजेश चौबे ने सम्मानित किया। साथ ही सभी प्रतिभागी छात्र-छा़त्राओं को प्रमाणपत्र एवं कॉपी-कलम देकर प्रोत्साहित किया गया।